कौशाम्बी: लोगों के साथ पीस 'कमेटी' की बैठक
मिल-जुलकर मनाए त्योहार-थानाध्यक्ष
शैलेंद्र मौर्य
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा कोतवाली में नवरात्र, दशहरा पर्व को लेकर बुधवार को ग्राम प्रधानो, क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की एक बैठक हुई। इस मौके पर नवरात्र एवं दशहरा महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय ने कहा कि कोई भी त्योहार हमें आपस में मिल-जुल कर रहने का संदेश देता है।
इसलिए, सभी मिलजुल कर हंसी खुशी से त्योहार मनाए यदि कहीं कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करता है, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगी।
उन्होंने कहा कि बिना परमीशन के ना तो दुर्गा प्रतिमा की स्थापना किया जाएगा और न ही जुलूस निकाला जाएगा। मिली परमीशन के ही अनुसार, लाउडस्पीकर लगाया जाए और धीमी गति से बजाएं। जुलूस या नवरात्र के कार्यक्रम के दौरान कोई भी नशे का सेवन नहीं करेगा। यदि नशे की हालात पर कोई पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पीस कमेटी के बैठक के दौरान योगेंद्र त्रिपाठी, विनोद सिंह, बीरेंद्र सोनी, सत्यनारायण तिवारी, बच्चा सिंह, जितेंद्र कौशल, अलताब हुसैन, प्रादुम सोनी, रामऔतार लोधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.