रविवार, 8 सितंबर 2024

मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रही 'भाजपा'

मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रही 'भाजपा'  

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू क्षेत्र में अपने विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान हिंदू मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास कर रही है। 
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मीडियाकर्मियों से बातचीत में फारूक ने कहा, "भाजपा केवल हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मान लिया था कि हिंदू उनके पक्ष में मतदान करेंगे। लेकिन, हिंदू अब पहले जैसे नहीं हैं। भाजपा ने पहले राम मुद्दे का फायदा उठाने की कोशिश की और अब वे हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही हैं।" चुनाव का मैदान फारूक ने कहा कि 'भाजपा' एनसी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। लेकिन, हम जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी होंगे और लोगों की जिंदगी बदल देंगे। जब फारूक से गृह मंत्री अमित शाह की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन अस्थायी है तो फारूक ने जवाब दिया, “अमित शाह बहुत ज्यादा बोल रहे हैं और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जिस भारत को वे पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, हम हैं इसके ख़िलाफ़। भारत सभी का है - हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और यहां रहने वाले सभी लोगों का।''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'आकांक्षा हाट' का शुभारंभ किया

सीएम योगी ने 'आकांक्षा हाट' का शुभारंभ किया  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा ह...