हजूर, एक बार बस जान बख्श दो: माफिया समूह
संदीप मिश्र
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्ष 2017 से पहले माफिया राज्य के भीतर अपनी समानांतर सरकार चलाते थे। लेकिन, आज हालात पूरी तरह से बदल गये है। अब माफिया गिड़गिड़ाते हुए कह रहे हैं कि हजूर, एक बार बस जान बख्श दो।
सोमवार को मिर्जापुर के मंझवा में 765 करोड रुपए की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम आपस में बंटे थे, इसीलिए कटे थे। उन्होंने कहा कि आप लोग आपस में बंटिये मत, बल्कि एकजुट होकर विकास और सुरक्षा के इस माहौल में निरंतर आगे बढ़िए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में माफिया अपनी समानांतर सरकार चलाते थे और जब इनका खलीफा बाहर निकलता था, तो जनता डर के मारे घरों में दुबक जाती थी। हालात ऐसे थे कि प्रशासन माफिया के समक्ष सैल्यूट करने को मजबूर था।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज के हालात 2017 के मुकाबले एकदम विपरीत है। क्योंकि, आज माफिया लोग गिड़गिड़ाते हुए कह रहे हैं कि हजूर, बस एक बार हमारी जान बख्श दो। अब हम किसी को नहीं छोड़ेंगे और ना ही किसी की संपत्ति पर कब्जा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज माफिया लोग अपनी जान बचाने के लिए रहम की भीख मांग रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.