पीएम ने 'चुनावी अभियान' का आगाज किया
इकबाल अंसारी
श्रीनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान का आगाज करते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही यह प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया था। इसके बाद शुरू हुए परिवारवाद ने जम्मू कश्मीर को खोखला करना शुरू किया और तीन खानदानों ने प्रकृति के सौंदर्य से भरपूर इस राज्य को बर्बाद कर दिया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में चुनावी अभियान का आगाज करते हुए डोडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी खानदान ने जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने का काम किया। इन तीन खानदानों ने मिलकर यहां के लोगों के साथ जो कुछ किया है, वह किसी पाप से काम नहीं है।
उन्होंने कहा है कि तीनों खानदान जम्मू कश्मीर को दशकों तक बर्बादी की गर्त में धकेलने के पूरी तरह से जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब आप और हम मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, यह मोदी के गारंटी है। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर का चुनाव इस बार प्रकृति के सौंदर्य से भरपूर इस राज्य का भाग्य निर्धारण करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तक जिन राजनीतिक दलों को आपने चुना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.