मंगलवार, 24 सितंबर 2024

अभियान चलाकर, सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएं

अभियान चलाकर, सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हुई बैठक में अधिकारियों से कहा है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए दशहरा से पहले 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएं और जब तक राजमार्ग का निर्माण का काम पूरा ना हो, उस समय तक टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाए। मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि शारदीय नवरात्र, दशहरा और दीपावली आदि त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पर्व एवं त्योहारों पर प्रदेश में सामान्य की अपेक्षा लोगों का आवागमन ज्यादा होता है। इस दौरान बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के हर एक आदमी के लिए सड़क पर चलना सुखद अनुभव वाला हो, यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़कों की मरम्मत का निर्देश अधिकारियों को दिया है।  मुख्यमंत्री ने मंडी परिषद को दिए गए निर्देशों में कहा है कि किसान सड़कों के सबसे बड़े उपभोक्ता है और उनकी सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को हिदायत दी है कि जिस समय तक कहीं भी राजमार्ग के निर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता है। उस समय तक आने-जाने वाहनों से टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

स्वयंसेवकों ने 'स्वच्छता जागरूकता' रैली निकालीं

स्वयंसेवकों ने 'स्वच्छता जागरूकता' रैली निकालीं  गोपीचंद  बागपत। मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त ...