बुढ़ापा रोकने की दवाई का निर्माण करें 'वैज्ञानिक'
अखिलेश पांडेय
मॉस्को। राष्ट्रपति की ओर से साइंटिस्टों को तुरंत बुढ़ापा रोकने की दवाई का निर्माण करने का आदेश जारी किया गया है। चिट्ठी पाकर हैरान एवं परेशान हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने कम नोटिस पर इस प्रकार का आदेश मिला है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ चल रही भीषण जंग के बीच देश के वैज्ञानिकों को बुढ़ापा रोकने की दवाई बनाने का आदेश जारी किया है।
बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी आयु के साथ सरकार में बूढ़े हो रहे कई मंत्रियों की ढलती हुई उम्र को रोकना चाहते हैं। जानकारी मिल रही है कि रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसी साल जून के महीने में देश के वैज्ञानिकों को बुढ़ापा रोकने की दवा विकसित करने के आदेश दिए गए हैं। राष्ट्रपति और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसका टारगेट निर्धारित कर दिया गया है और साल 2030 तक 175000 बूढ़ों को जवान बनने का टारगेट निश्चित किया गया है। उधर, पुतिन सरकार की चिट्ठी पाकर हैरान एवं परेशान हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने कम नोटिस पर सरकार की ओर से ऐसा आदेश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.