रविवार, 22 सितंबर 2024

श्रीलंका: दिशानायके का 'राष्ट्रपति' बनना निश्चित

श्रीलंका: दिशानायके का 'राष्ट्रपति' बनना निश्चित 

अखिलेश पांडेय 
कोलंबो। श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए करवाए गए चुनाव के परिणाम भारत को चिंता में डालने वाले रहे हैं। श्रीलंका में आर्थिक संकट और बड़े राजनीतिक उथल-पुथल के बाद कराएं गए राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिशानायके की जीत निश्चित हो गई है। वोटो की गिनती के आंकड़े मिलने तक वह जबरदस्त बहुमत की और बढ़ रहे थे। 
रविवार को श्रीलंका में बीते दिन हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के परिणाम भारत के लिए चिंताजनक रहे हैं। चीन समर्थक वामपंथी नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिशानायके का राष्ट्रपति बनना निश्चित हो रहा है। अभी तक मिल रहे वोटो की गिनती के आंकड़ों में दिशानायके 54 फ़ीसदी वोटो के साथ जबरदस्त बहुमत की तरफ बढ़ रहे थे। राष्ट्रपति बनने जा रहे दिशानायके कोलंबो से सांसद हैं और वह नेशनल पीपुल्स पार्टी और जेपी पार्टी का नेतृत्व करते हैं। कई बार वह भारत का विरोध कर चुके हैं। जिसके चलते चीन की तरफ उनका खास रुझान रहता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी

हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी  सरस्वती उपाध्याय  औषधीय गुणों से भरपूर नारियल का पानी आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक...