शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

'पेरेंट्स काउंसलिंग' के द्वितीय सत्र का आयोजन

'पेरेंट्स काउंसलिंग' के द्वितीय सत्र का आयोजन 

दिव्यांग बच्चों का नामांकन एवं स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के विषय में अभिभावकों को किया प्रेरित 

मदन कुमार केसरवानी 
कौशाम्बी। बीआरसी सरसावां में समेकित शिक्षा के अंतर्गत एनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों हेतु पेरेंट्स काउंसलिंग के द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सरसावां डॉ. जवाहर लाल यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से दो सत्रों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी ने दिव्यांग बच्चों का नामांकन एवं स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के विषय में अभिभावकों को प्रेरित किया तथा अभिभावकों से कहा गया कि दिव्यांग बच्चों को उनकी प्रतिभाओं के अनुसार समाज में आगे बढ़ने का कार्य करें। 
कार्यक्रम में उपस्थित रिसोर्स पर्सन दयाशंकर ए आर पी सरसावां खुद दिव्यांग होने के बावजूद अपने जीवन में आ रही कठिनाइयों के बारे में तथा अपनी सफलता के बारे में अभिभावकों को जानकारी दिया तथा छोटेलाल पाल सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अपने निजी अनुभव एवं दिव्यांगता पर विचार व्यक्त कर अभिभावकों के ज्ञान को समृद्ध किया गया। कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर शारदा कुमार सिंह, अनिल सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट पंकज साहू द्वारा अभिभावकों को विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता की पहचान, कारण तथा रोकथाम के विषय में जागरूक किया गया तथा समेकित शिक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के विषय में अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान...