गुरुवार, 26 सितंबर 2024

भारतीय नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह

भारतीय नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/बेरूत। इसराइल एवं हिजबुल्ला के बीच पिछले कई दिनों से चल रही जवाबी कार्यवाही के बीच संभावित जंग को देखते हुए अलर्ट मोड पर आई भारत सरकार की ओर से अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने की सलाह देते हुए भारतीयों से कहा गया है कि वह लेबनान की यात्रा पर नहीं जाएं। 
बृहस्पतिवार को इसराइल और हिजबुल्ला के बीच संभावित जंग को देखते हुए अलर्ट मोड पर आई भारत सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी गई है। भारत सरकार ने भारतीयों को लेबनान की यात्रा पर नहीं जाने के लिए भी कहा है। 
बृहस्पतिवार को भारतीय दूतावास की ओर से बेरुत में जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिक लेबनान छोड़कर वापस भारत चले जाएं। एडवाइजरी में कहा गया है कि जो किसी कारण से अभी लेबनान के भीतर रुके हुए हैं, उन्हें गंभीर सतर्कता बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित करने तथा बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की हिदायत भी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...