शनिवार, 21 सितंबर 2024

डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं

डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने खतौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को प्राप्त हुई शिकायतों का समय के अंतर्गत निस्तारण करने के आदेश दिए। 
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर खतौली तहसील परिसर में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक अभिषेक सिंह ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुना और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में हुई प्राप्त हुई शिकायतों का समय के भीतर निस्तारण किया जाए और शिकायतकर्ता से उसकी शिकायत के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर मौके का फोटो एवं वीडियो बनाया जाए तथा प्रमाण पत्र के साथ रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाएं। 
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में प्राप्त हुई 65 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही निस्तारण कराया। संपूर्ण समाधान दिवस में आज राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, चकबंदी, शौचालय, पेंशन, सड़क, नाला और विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...