गुरुवार, 26 सितंबर 2024

पूजा की याचिका पर होने वाली सुनवाई टली

पूजा की याचिका पर होने वाली सुनवाई टली  

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। बर्खास्त की जा चुकी ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर को 4 अक्टूबर तक बड़ी राहत मिल गई है। मामले से जुड़े वकीलों द्वारा अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगे जाने पर हाईकोर्ट में होने वाली अंतरिम जमानत पर सुनवाई टल गई है। बृहस्पतिवार को चारसौबीसी के मामले को लेकर बर्खास्त की जा चुकी ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर की अंतरिम जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है। पूजा खेड़कर की अंतरिम जमानत याचिका के मामले से जुड़े वकीलों द्वारा अदालत में अपना रखने के लिए और समय की डिमांड किए जाने पर अदालत ने अब इस मामले की सुनवाई 4 अक्टूबर को करने को कहा है। उस समय तक पूजा खेड़कर को अपनी गिरफ्तारी से मिली छूट भी जारी रहेगी। 
बृहस्पतिवार को होने वाली सुनवाई के टलने से पहले 5 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान अदालत पहुंची पूजा खेड़कर ने कोर्ट से कहा था कि वह अपनी विकलांगता की जांच ऑल इंडिया अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान में करवाने को तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

भारतीय नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह

भारतीय नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/बेरूत। इसराइल एवं हिजबुल्ला के बीच पिछले कई दिनों से चल रही जवाबी कार्यवा...