3 कृषि कानूनों को दोबारा लाने की डिमांड उठाई
श्रीराम मौर्य
मंडी। भारतीय जनता पार्टी की मंडी लोकसभा सीट से सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसानों के भारी विरोध के बाद वापस लिए गए तीन कृषि कानूनों को दोबारा लाने की डिमांड उठाई है।
मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से पिछले दिनों लंबे समय तक चले किसानों के आंदोलन के बाद रद्द किए गए तीन कृषि कानूनों को दोबारा से लाने की डिमांड करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि तीनों कानून किसानों के हित में थे और उन्हें खुद इसे वापस लाने की मांग करनी चाहिए। समर्थक अपने बयानों को लेकर आमतौर पर समय-समय पर चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी सांसद कंगना रनौत का कहना है कि हो सकता है कि उनकी इस बात पर विवाद हो। लेकिन, रद्द किए गए तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार को दोबारा से लाकर चालू करने चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान मंडी लोकसभा सीट की सांसद द्वारा उठाई गई इस मांग का कांग्रेस ने विरोध करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस के बयान पर आपत्ति जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.