रविवार, 22 सितंबर 2024

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 280 रनों से जीता

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 280 रनों से जीता 

सुनील श्रीवास्तव 
चेन्नई। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 280 रनों से जीत लिया है। भारतीय टीम ने रविवार को 515 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 
रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होनें 6 विकेट झटके। साथ ही पहली पारी में 113 रन बनाए। अश्विन के अलावा, ऋषभ पंत (39, 109 रन), शुभमन गिल (0, 119 रन), रवींद्र जडेजा (86 रन) और यशस्वी जायसवाल (56, 10 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो (82 रन) ने अर्धशतक जमाया। 
बांग्लादेशी टीम ने 158/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। शांतो ने 51 और शाकिब ने 5 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढा़या। शांतो 82 और शाकिब 25 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी

हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी  सरस्वती उपाध्याय  औषधीय गुणों से भरपूर नारियल का पानी आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक...