बुधवार, 11 सितंबर 2024

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग 

नरेश राघानी 
उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वन सरंक्षक एस.आर.वी. मूर्थी की उपस्थिति में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए वन कर्मियों को भावपूर्ण श्रद्वांजलि दी गई। इस अवसर पर उप वन सरंक्षक (वन्यजीव) उदयपुर के अधीन कार्य करने वाले शहीद सहायक वनपाल स्व.श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं वनरक्षक स्व. श्री गंगा सिंह की स्मृति में मुख्य वन सरंक्षक ने बेलपत्र एवं मोलश्री का पौधारोपण किया। 
इस अवसर पर उप वन सरंक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी, मुकेश सैनी, अजय चित्तौड़ा, प्रशिक्षु आईएफएस कुमार शुभम, सहायक वन सरंक्षक गणेश गोठवाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी जयवर्धन सिंह राठौड़ व स्थानीय स्टॉफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...