शनिवार, 14 सितंबर 2024

मां शाकुंभरीदेवी के दर्शन, निशुल्क जाएगी 12 बस

मां शाकुंभरीदेवी के दर्शन, निशुल्क जाएगी 12 बस 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शिवाभक्त विपिन नेताजी के तत्वाधान मे गत वर्षो की भाती इस वर्ष भी शामली 
से श्रद्धालुओं के लिए 12 बस सिद्धपीठ माता शाकुंभरीदेवी के दर्शनों के लिए निशुल्क लेकर जाएगी उसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। शिवभक्त विपिन नेताजी ने कहा अगस्त के महीने मे वे शिवभक्तों को  भारी संख्या में सिद्धि पीठ  श्री जागेश्वर धाम शामली से लेकर जाते हैं ओर सिद्धपीठ  श्री जागेश्वर धाम मे शामली वालो का दिन विशाला भंडारा आयोजित किया जाता हैं। उक्त विशाल भंडारे मे हजारों   शिव भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाते है। उन्होंनेे कहा, कि सिद्धपीठ श्री बद्रीनाथ धाम के जब कपाट खुलते हैं। वे शामली से शिवभक्तों को लेकर बद्रीनाथ धाम जाते हैं और शिव भक्त बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर धर्म लाभ उठाते है। 
उन्होंनेे कहा शामली वालो का वहा भी तीन दिन विशाल भंडारा चलता है। जहां हजारों शिव भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाते है। उन्होंनेे कहा सिद्धपीठ  
शाकुंभरी देवी तीसरी बार शामली से माता के भक्तों के लिए 12 बस निशुल्क 15 सितंबर को शिव चौक से सुबह 5:00 बजे जा रही है। जिसमें सभी श्रद्धालुगण माता शाकुंभरीदेवी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाएंगे। उन्होंनेे कहा, कि सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मे शामली वालो विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें हजारों माता भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाएंगे। उन्होंनेे कहा श्रद्धालुगण श्रद्धापूर्वक माता शाकुंभरीदेवी के धाम पर  शिश झुका कर मन्नत मांगता है। उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस अवसर पर अनुराग गोयल, संदीप बाबू, मुकेश गोयल, सचिन गोयल, पवन बजरंगी आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...