सोमवार, 9 सितंबर 2024

दिल्ली: 1 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाया

दिल्ली: 1 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार की ओर से अगले साल की 1 जनवरी तक पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
1 जनवरी 2025 तक पटाखे की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर यह प्रतिबंध रहेगा। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से पिछले साल की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया गया है। 
उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी 2025 तक राजधानी दिल्ली में पटाखे की ऑनलाइन बिक्री एवं डिलीवरी पर भी लगाया गया यह प्रतिबंध लागू रहेगा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सरकार की ओर से लागू किए गए प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार राज्य में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फॉक्स बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान का निर्माण कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

माफिया तत्वों पर कार्रवाई, आकाओं को तकलीफ

माफिया तत्वों पर कार्रवाई, आकाओं को तकलीफ  संदीप मिश्र  अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बगैर उन पर हमला बोलते...