बुधवार, 28 अगस्त 2024

गैर असमी मुसलमानों को राज्य छोड़ने की वार्निंग

गैर असमी मुसलमानों को राज्य छोड़ने की वार्निंग 

इकबाल अंसारी 
दिसपुर। नागांव में हुए बलात्कार के मामलें के बाद चार दिन के भीतर ऊपरी असम में अलग-अलग स्थानों पर बच्चियों एवं महिलाओं के साथ यौन शोषण एवं छेड़छाड़ की 5 से भी ज्यादा घटनाओं में गैर असमी मुसलमानों की संलिपित्ता पाए जाने के बाद अब गैर असमी मुसलमानों को राज्य छोड़ने की वार्निंग दी गई है। 
इसके लिए शनिवार की तिथि डेडलाइन निर्धारित की गई है। वीर लचित सेना की ओर से आरंभ की गई गैर असमी मुसलमानों को राज्य छोड़ने की मुहिम के अंतर्गत राज्य के 29 संगठनों ने बाहर से आए मुसलमानों को राज्य छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। स्थानीय मुस्लिम संगठन, ऊपरी असम मुस्लिम कल्याण परिषद, असम सम्मिलित मुस्लिम परिषद आदि मुस्लिम संगठनों ने भी बाहर से आए मुसलमानों को राज्य छोड़ने की चेतावनी दी है। यह संगठन ऊपरी असम के 10 जनपदों में मियां और मारवाड़ी समेत हिंदीभाषी बाहरी लोगों के खिलाफ सड़क पर असम छोड़ो अभियान चलाने के लिए उतरे हैं। इन संगठनों से जुड़े लोग अब घर-घर जाकर दस्तक देते हुए बाहर से आए मुसलमानों को शनिवार तक असम छोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। 
उधर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह राज्य को मियां भूमि नहीं बनने देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...