सोमवार, 19 अगस्त 2024

'रक्षाबंधन' महोत्सव का भव्य आयोजन किया

'रक्षाबंधन' महोत्सव का भव्य आयोजन किया 

निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के जन्मदिन पर रिद्धि सिद्धि रिज़ॉर्ट में रक्षाबंधन महोत्सव का भव्य आयोजन

इस विशेष अवसर पर लगभग 2000 बहनों ने विधायक जी को राखी बांधकर उनके दीर्घायु और सफलता की कामना की

कौशाम्बी। विधायक संजय कुमार गुप्ता के जन्मदिन 18 अगस्त के उपलक्ष्य में रिद्धि-सिद्धि रिज़ॉर्ट में रक्षाबंधन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर लगभग 2000 बहनों ने विधायक को राखी बांधकर उनके दीर्घायु और सफलता की कामना की।महोत्सव में उपस्थित सभी बहनों को साड़ी उपहार के रूप में दी गई। 
इसके अलावा, लकी ड्रॉ के माध्यम से कुछ भाग्यशाली बहनों को विशेष उपहार भी प्रदान किए गए। जिसमें मेहता रोड भरवारी निवासी श्रीमती ममता केसरवानी को फ्रिज व श्रीमती संगीता केसरवानी को वॉशिंग मशीन, मंझनपुर निवासी श्रीमती ममता मोदनवाल को कूलर श्रीमती प्रियंका देवी को मिक्सर तथा श्रीमती संगीता साहू को फैन इनाम स्वरूप प्राप्त हुआ। 
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल थीं, जो उपस्थित जनसमूह के लिए एक यादगार अनुभव बना। कार्यक्रम के दौरान विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा "रक्षाबंधन हमारी संस्कृति का एक पवित्र पर्व है, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस महोत्सव के माध्यम से मैं सभी बहनों के साथ इस बंधन को और भी मजबूत करना चाहता हूँ। "महोत्सव में शामिल सभी बहनों ने इस अद्वितीय पहल के लिए विधायक जी का आभार व्यक्त किया और उनके इस सामाजिक सरोकार के लिए प्रशंसा की। विधायक संजय कुमार गुप्ता ने भी सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारे और एकता का संदेश जाता है। 
इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा और लोगों ने इसे विधायक की समाजसेवा और जनसंपर्क की एक अनूठी मिसाल बताया।
इस शुभ अवसर पर निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता की पुत्रियां रिद्धि-सिद्धि वाइस चेयरपर्सन सपना गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री इंदु प्रकाश मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य, नगर अध्यक्ष मंझनपुर वीरेंदर फौजी, तूफान यादव, पार्षद सूरज यादव, पार्षद शंकर लाल, शानू कुशवाहा, विराट गुप्ता, विजय पाल, वीरेंद्र केसरी, नीरज कौशल, प्रेमचंद गुप्ता, सुभाष गुप्ता, देव गुप्ता, मयंक मिश्र सहित नगर व जिले के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...