शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

इसरो ने तीसरा व अंतिम रॉकेट लॉन्च किया

इसरो ने तीसरा व अंतिम रॉकेट लॉन्च किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ओर से एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एसएसएलवी-श्रृंखला का तीसरा और अंतिम रॉकेट श्री हरी कोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। 
अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख ने एसएसएलवी के विकास कार्य के पूरा होने की घोषणा करते हुए लॉन्चिंग मिशन की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आंध्र प्रदेश के श्री हरी कोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एसएसएलवी मिशन का तीसरा और अंतिम रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। सटीक रूप से एसएसएलवी d3 ईओएस 08 की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापना कर दी गई है। इसरो के लिए इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए उपग्रह को लॉन्च करने के बाद अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख सोमनाथ ने एसएसएलवीके विकास कार्य के पूरा करने का ऐलान किया है। इसरो प्रमुख सोमनाथ का कहना है कि छोटे लिफ्ट, लॉन्च व्हीकल एसएसएलवी की तीसरी और अंतिम उड़ान सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार की योजना बनाई गई थी उसके मुताबिक रॉकेट ने अंतरिक्ष यान को ठीक तरह से स्थापित कर दिया है। 
उल्लेखनीय कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ओर से पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को इसकी लांचिंग किए जाने की घोषणा की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...