बुधवार, 28 अगस्त 2024

मुजफ्फरनगर: 'किसान दिवस' मनाने के निर्देश दिए

मुजफ्फरनगर: 'किसान दिवस' मनाने के निर्देश दिए 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के शासनादेश संख्या-28/12.06. 2014-10 / 2011 कृषि अनुभाग - 6 दिनांकः 12.02.2014 के कम में किसानो की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस मनाने के निर्देश दिए गए है। 
इस क्रम में तृतीय बुधावार दिनांक 28 अगस्त 2024 (बुधवार) दोपहर 12ः30 बजे से अपर जिला अधिकारी (प्रशासन), नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, एवं भा०कि०यू० के अन्य पदाधिकारीगण एवं जनपद के सभी विकास खण्डों से आये कृषकों द्वारा तथा जनपद के कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें किसान दिवस में आये सभी कृषकों की संमस्याओं के बारे में सुना गया, तथा किसानो से उनके शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त किए गए। जिनके त्वरित निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। किसान दिवस में आए सभी कृषकों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस का समापन किया गया। 
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप कृषि निदेशक सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...