शिवाजी की प्रतिमा गिरने का मामला, माफी मांगी
कविता गर्ग
मुंबई। महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग में तकरीबन 8 महीने पहले ही उद्घाटित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले को लेकर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माफी मांगते हुए कहा है, कि मेरे और सभी साथियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ नाम नहीं है। बल्कि, हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु दुर्ग में गिरी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के मामले में कहा है, कि मैं आज सिर झुका कर अपने आराध्य देव शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं। उनके चरणों में सिर झुकाकर माफी मांगता हूं। क्योंकि हमारे संस्कार अलग है और हम वह लोग नहीं है, जो आए दिन भारत मां के महान सपूत वीर सावरकर को अनाप-शनाप गालियां देते रहते हैं।
उन्होंने कहा है, कि मैंने महाराष्ट्र में आने के बाद पहला काम छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में सिर झुकाकर माफी मांगने का कर रहा हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.