शनिवार, 10 अगस्त 2024

अपनी जमानत को 'सच्चाई' की जीत करार दिया

अपनी जमानत को 'सच्चाई' की जीत करार दिया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद तिहाड़ जेल से निकलकर बाहर आए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर बुरी तरह उबलते हुए कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर की ओर से दिए गए संविधान की वजह से हमारे ऊपर बीते दिन भगवान की कृपा हुई है। अपनी जमानत को उन्होंने सच्चाई की जीत करार दिया है। 
शनिवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने 75 साल पहले इस बात का पूरी तरह से अंदाजा लगा लिया था कि कभी ना कभी इस देश के भीतर ऐसा होगा की सत्ताधारी दाल की तानाशाही बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस समय तानाशाह सरकार एजेंसियों, कानूनों एवं जेल का दुरुपयोग करेंगी, तो हमें कौन बचाएगा ? बाबासाहेब ने लिख दिया था कि संविधान हमें बचाएगा। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधान का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही को कुचल दिया और इसी के चलते मेरी जमानत मंजूर हुई है। 
उन्होंने उन वकीलों का भी शुक्रिया अदा किया है, जो उनकी जमानत के लिए अदालत के भीतर लड़ाई लड़ते हुए एक अदालत से दूसरी अदालत में धक्के खा रहे हैं। उन्होंने अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को खुद के लिए भगवान का स्वरूप बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...