भारत ने बांग्लादेश से कई राजनयिकों को बुलाया
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/ढाका। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं पर नजर रख रही भारत सरकार ने बांग्लादेश से कई राजनयिकों को वापस बुला लिया है। हालांकि, कामकाज सामान्य तौर पर वहां पर जारी रहेगा। बुधवार को भारत सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद चल रही हिंसा की घटनाओं को देखते हुए ढाका स्थित अपने दूतावास के स्टाफ को कम कर दिया है।
जानकारी मिल रही है कि सरकार की ओर से कई ऐसे कर्मचारियों को वापस भारत बुलाया जा रहा है, जो बहुत जरूरी कामकाज में संलग्न नहीं थे। अब भारत सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद यह राजनयिक अपने परिवारों के साथ वापस भारत लौट रहे हैं। हालांकि बांग्लादेश में मौजूद भारत के सभी काउंसलेट्स में सामान्य काम का जारी रहेगा, क्योंकि फिलहाल बांग्लादेश में तकरीबन 12000 भारतीय मौजूद हैं और दूतावास लगातार उनके साथ अपना संपर्क बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की मदद की जरूरत पड़ने पर उन तक सहायता पहुंचाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.