बुधवार, 7 अगस्त 2024

भारत ने बांग्लादेश से कई राजनयिकों को बुलाया

भारत ने बांग्लादेश से कई राजनयिकों को बुलाया 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/ढाका। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं पर नजर रख रही भारत सरकार ने बांग्लादेश से कई राजनयिकों को वापस बुला लिया है। हालांकि, कामकाज सामान्य तौर पर वहां पर जारी रहेगा। बुधवार को भारत सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद चल रही हिंसा की घटनाओं को देखते हुए ढाका स्थित अपने दूतावास के स्टाफ को कम कर दिया है।
जानकारी मिल रही है कि सरकार की ओर से कई ऐसे कर्मचारियों को वापस भारत बुलाया जा रहा है, जो बहुत जरूरी कामकाज में संलग्न नहीं थे। अब भारत सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद यह राजनयिक अपने परिवारों के साथ वापस भारत लौट रहे हैं। हालांकि बांग्लादेश में मौजूद भारत के सभी काउंसलेट्स में सामान्य काम का जारी रहेगा, क्योंकि फिलहाल बांग्लादेश में तकरीबन 12000 भारतीय मौजूद हैं और दूतावास लगातार उनके साथ अपना संपर्क बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की मदद की जरूरत पड़ने पर उन तक सहायता पहुंचाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...