सोमवार, 26 अगस्त 2024

राजनीति से मेरे संन्यास लेने का कोई सवाल नही

राजनीति से मेरे संन्यास लेने का कोई सवाल नही 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की बातों को लेकर बुरी तरह से भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस तरह की बातों को खारिज करते हुए कहा है कि सक्रिय राजनीति से मेरे संन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले सक्रिय राजनीति से अपने संन्यास की अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि सक्रिय राजनीति से मेरे संन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। 
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि जब से पार्टी की ओर से भतीजे आकाश आनंद को मेरे नहीं रहने या अस्वस्थ हालत में उसे बीएसपी के उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है, उसी समय से जातिवादी लोग मेरे सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की फैला रहे हैं। 
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में भाजपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है, कि बहुजनों के अंबेडकरवादी कारवां को कमजोर करने की विरोधियों की साजिशों को विफल करने के संकल्प हेतु बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं काशीराम जी की तरह ही मेरी जिंदगी की आखिरी सांस तक बीएसपी के आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान मूवमेंट को समर्पित रहने का फैसला अटल अर्थात सक्रिय राजनीति से मेरा संन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...