उपचुनाव से पहले राम नगरी पहुंचे 'सीएम' योगी
संदीप मिश्र
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले मंगलवार को राम नगरी पहुंचे। मिल्कीपुर से विधायक अवधेश प्रसाद के सांसद बन जाने से यह सीट खाली हुई है। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन-पूजन करने के साथ ही और निर्माण कार्यो की समीक्षा की। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के लिए पहुंचे हैं। यहां मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए रणनीति पर मंथन होगा। बैठक में सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के अयोध्या पहुंचने पर महापौर, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने उनका स्वागत किया।
योगी मंगलवार शाम सबसे पहले रामकथा पार्क पहुंचे और यहां से सीधे हनुमानगढ़ी गए, जहां संकटमोचन हनुमान का दर्शन-पूजन किया। हनुमानगढ़ी में पुजारियों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भी भेंट किया। योगी ने यहां दर्शन-पूजन के उपरांत अयोध्यावासियों और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इसमें कहा गया कि इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और श्री रामलला का विधिवत दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि में किए जा रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और निरीक्षण भी किया।
दर्शन-पूजन के दौरान अयोध्या के प्रभारी एवं राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय आदि मौजूद रहे। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या पहुंचे थे जहां उस दौरान भी उन्होंने श्रीराम और संकटमोचन हनुमान के चरणों में हाजिरी लगाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.