बुधवार, 14 अगस्त 2024

रेसलर फोगाट के पक्ष में ही आएगा फैसला: चौधरी

रेसलर फोगाट के पक्ष में ही आएगा फैसला: चौधरी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के ओलंपिक गेम्स- 2024 के सिल्वर मेडल के मामले के फैसले में हो देरी को लेकर कहा है कि उन्हें लगता है कि फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में ही आएगा। 
बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने कहा है कि मुझे लगता है कि विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल को लेकर खेल पंचाट की ओर से सुनाया जाने वाला फैसला रेसलर के पक्ष में ही आएगा, क्योंकि कुछ ताकतवर लोग अब इसमें शामिल है, जिसके चलते विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल हासिल होगा।  उन्होंने कहा है कि रेसलर का वजन बढ़ने के पीछे स्टाफ की गलती है, वजन कैसे कम करना है ? यह स्टाफ का काम और उसकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा है कि लेकिन देखते हैं कि 16 अगस्त को क्या होता है? क्योंकि बड़े वकील अब इस मामले में शामिल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनय फोगाट के सिल्वर मेडल के मामले का संज्ञान लिया है, जिसके चलते मुझे लगता है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। 
बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार खेल पंचाट के तदर्थ पर प्रभाग के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड विश्व कुश्ती एवं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ डॉक्टर ऐनाबेले बैनेट को अपना फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार 16 अगस्त 2024 पेरिस समय के अनुसार शाम 6:00 बजे और भारतीय समय के अनुसार रात 9:30 बजे तक अनुमति दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...