आज मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगे 'सीएम' योगी
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगे। मीरापुर क्षेत्र के भगवत इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग करते हुए मेधावियों को लैपटॉप का वितरण भी किया जाएगा। इस रोजगार मेले के माध्यम से मुजफ्फरनगर व निकटस्थ स्थानों के युवाओं को विभिन्न 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित करने हेतु साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक इत्यादि सहित विषयों के विद्यार्थी/प्रशिक्षणार्थी युवा इस रोजगार मेले में लगभग 5000 युवा प्रतिभाग करने हेतु पात्र होंगे।
भले ही विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन मीरापुर में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। 22 अगस्त यानी गुरुवार को मीरापुर के बीआईटी में एनडीए गठबंधन की धरातल पर तैयारियों को परखने, कार्यकर्ताओं से संवाद और रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि रोजगार मेला सुबह नौ बजे से शुुरू होगा और मुख्यमंत्री लगभग तीन बजे आएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने बताया कि गुरुवार का कार्यक्रम लगभग तय है। बीआईटी में होने वाले रोजगार मेले के बाद लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरित होंगे। इसके बाद मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी मुख्यमंत्री संवाद करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.