कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया
संदीप मिश्र
मेरठ। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा रैली में कुछ लोगों ने देश विरोधी के कारनामे को अंजाम देते हुए फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया। फिलिस्तीन के झंडे को लेकर युवक सरेआम सड़कों पर चले। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की डिमांड उठाई है।
शुक्रवार को महानगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वृहस्पतिवार को निकाली गई तिरंगा रैली का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें तिरंगा रैली निकाल रहे युवकों में शामिल कुछ लोगों ने देश विरोधी कारनामा अंजाम देते हुए तिरंगा यात्रा के बीच में फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया है। तिरंगा यात्रा में शामिल युवक सरेआम सड़कों पर फिलिस्तीन के झंडे को लेकर चले हैं। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को निकाली गई तिरंगा यात्रा के वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अन्य लड़के जहां हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर चल रहे हैं, वहीं तिरंगा रैली की अगुवाई कर रहा युवक हाथ में पुलिस फलीस्तीन का झंडा लेकर फहरा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की डिमांड की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.