शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

'भाजपा-कांग्रेस' पर उदासीन रवैया का आरोप

'भाजपा-कांग्रेस' पर उदासीन रवैया का आरोप 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर देश के एससी-एसटी और ओबीसी के प्रति उदासीन रवैया का आरोप लगाया है। 
गौरतलब है कि आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर देश के एससी एसटी और ओबीसी बहुजनों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि सामाजिक उत्पीड़न की तुलना में राजनीतिक उत्पीड़न कुछ भी नहीं, क्या देश के खासकर करोड़ों दलितों व आदिवासियों का जीवन द्वेष व भेदभाव मुक्त आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का हो पाया है। अगर नहीं तो फिर जाति के आधार पर तोड़े व पछाड़े गए इन वर्गों के बीच आरक्षण का बंटवारा कितना उचित है। नजूल कानून इसके साथ ही मायावती ने लिखा कि देश के एससी एसटी व ओबीसी बहुजनों के प्रति कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों/ सरकारों का रवैया उदारवादी रहा है, सुधारवादी नहीं। वह उनके सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति के पक्षधर नहीं वरना इन लोगों के आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालकर इसकी सुरक्षा जरूर की गई होती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-340, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, नवंबर 23, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, ...