कौशाम्बी: 'फुटबॉल' मैच का आयोजन किया गया
गणेश साहू
कौशाम्बी। करारी डॉ. रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में खेले जा रहे वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को बालिका वर्ग से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला रमन और टैगोर के बीच खेला गया। जिसे रमन ने 3-0 से अपने नाम किया। वहीं, दूसरे मुकाबले के लिए अशोक और शिवाजी आमने सामने थी। जिसे शिवाजी ने 1-0 से जीत लिया।
डॉ. रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में बालिका वर्ग के दो फुटबॉल मैचों में से पहला मुकाबला रमन और टैगोर के बीच हुआ। जिसमे रमन ने मैच के शुरुआती समय मे ही पकड़ बना ली थी और अंत तक मैच में बने रहे। रमन की तरफ से सानिया ज़हरा दो गोल दागकर रमन के लिए फाइनल टिकट पक्का कर रही थी तो साथ मे यशिका ने भी पूरा साथ देते हुए टैगोर को बैकफुट पर ला दिया। यशिका ने रमन की तरफ से एक गोल दागे। जिसकी बदौलत रमन ने शिवाजी को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद शिवाजी और अशोक हाउस के बीच मैच खेला गया। जिसमे पहले तो दोनों टीम ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। उसके बाद आखिर समय मे शिवाजी की तरफ से ज्योति मिश्रा ने एक गोल दाग कर शिवाजी के लिए फ़ाइनल की जगह पक्की कर ली। इस मैच में शिवा जी ने अशोक को 1-0 से हराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता का लक्ष्य विद्यार्थियों के खेल प्रतिभा को उजागर करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.