बुधवार, 14 अगस्त 2024

सेनानियों को नमन व माल्यार्पण कर, तिरंगा लहराया

सेनानियों को नमन व माल्यार्पण कर, तिरंगा लहराया 

स्वतंत्रता सेनानियों को नमन एवं माल्यार्पण कर लहराया गया तिरंगा झण्डा

जय हिंद, वन्दे मातरम् से गूंजा सम्पूर्ण ब्लॉक परिसर मेजा

प्रयागराज। बुधवार को विकास खण्ड मेजा में ब्लॉक प्रमुख गायत्री मिश्रा एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा तथा खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित मिश्रा के अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर मेजा में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन एवं माल्यार्पण कर तिरंगा झंडा पूरे ब्लॉक परिसर में लहराया गया। 
ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को यूं नही भूला सकतें, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर अपने इस भारत देश को आजाद कराया। आज उन्हीं की देन है, जो हम आजाद भारत के वासी हैं। जिन्होंने अपने खून के एक-एक बूँद से अपने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाई। 
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा देश के वीर शहीदों को याद कर अपने उद्बोधन में कहा, कि आज सम्पन्न भारत देश की नींव इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से निकली रक्त-बूँदों पर टिकी हुई है, जो इन्कलाब जिन्दावाद का नारा लगाते हुए क्रूर अंग्रेजों की गोलियाँ अपने सीने पर खाईं और हँसते-हँसते फाँसी के फन्दे पर झूल गए। तब जाकर हमें यह आजादी मिली है। इन स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन है। 
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि तिरंगा झण्डा हमारे देश के आजादी का प्रतीक है, जो स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सदैव याद दिलाता रहता है। हमें इस तिरंगे  झण्डे के आन-बान सम्मान में डटे रहना चाहिए और देश पर कोई खतरा आएं तो अपने प्राणों कि आहूति देकर भी अपने तिरंगे झण्डे का गौरव बनाएं रखना चाहिए।इस अवसर पर एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने विकास खण्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों को कतारबद्ध कराते हुए तिरंगा झण्डे को ऊपर लहराने को कहा और सेक्रेटरी रवि कान्त शुक्ला ने राष्ट्रगान गवाकर स्वतंत्रता सेनानियों का नाम ले-लेकर जोर-जोर से अमर रहे के नारे लगवाए और समूचा ब्लॉक परिसर मेजा जय हिंद,वंदेमातरम् के नारे से गूँज पड़ा। 
इस अवसर पर एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी,जेई एम.आई.प्रदीप अवस्थी,जेई आर.एस.अनिल ध्रुवे,स्थापना बाबू बृजेश द्विवेदी, लेखाकार बाबू प्रमोद श्रीवास्तव,बोरिंग टेक्नीशियन अशोक कुमार सिंह,समस्त सेक्रेटरी एवं पूरे ब्लॉक के अधिकारी/कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ला,मयंक शुक्ला,आषुतोष मिश्रा, संजय तिवारी सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...