साइबर क्राइम के लिए महिलाओं को जागरूक किया
बड़ौत और गांवों में जाकर साइबर क्राइम के लिए किया जागरूक
बागपत। रविवार को बड़ौत थाना महिला सब इन्स्पेक्टर ओर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के माद्यम से महिलाओं को नेहरु रोड, व हिलवाड़ी गाँव में जाकर साइबर से बचने के लिए महिला सब इंस्पेक्टर नीरज ओर सब इंस्पेक्टर पूजा यादव ने महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। 1090,112, 1098 के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
इसी के साथ-साथ साइबर में बढ़ते हुए अपराधों को रोकने के लिए 1930 नम्बर के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया यदि किसी के पास फर्जी कॉल आती है, तो अपना ओटीपी बताने से मना भी किया। यदि किसी के एकाउंट से पैसे चले जाते है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करे ताकि उनका पैसा कही बहार जाने से बच जाए। इसमे सब इंस्पेक्टर शिवानी जादोंन ओर सब इंस्पेक्टर बबिता चौधरी ने बताया कि महिला को यदि रात को भी अकेले आने जाने म परेसानी आती है या उनको कोई परेसान कर रहा है तो तत्काल 112 नम्बर पर कॉल करें, जिससे परेसानी का तुरन्त समाधान होगा। इसी के चलते समाजसेवी वन्दना गुप्ता ने बताया ज्यादा से ज़्यादा साइबर क्राइम से बचने के नंबर को महिलाएं खुद जानकर ओर महिलाओं का भी बताये ताकि साइबर क्राइम से बच जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.