रविवार, 4 अगस्त 2024

ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा 'भारत'

ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा 'भारत' 

अखिलेश पांडेय 
पेरिस। पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के हॉकी मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पेनल्टी शूट आउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराने वाली भारतीय हॉकी टीम के हीरो गोलकीपर रहे, जिन्होंने दो गोल बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 
रविवार को भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मुख्य मुकाबला खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर एक-एक की बराबरी पर था। 
इसके बाद खेलें गए शूट आउट मुकाबले में भारत की ओर से लगातार चार गोल किए गए। जिनमें से ब्रिटेन की टीम केवल दो गोल ही कर पाई। भारतीय गोल कीपर जितेश हॉकी टीम को मिली जीत के हीरो रहे, जिन्होंने दो गोल बचाने में सफलता अर्जित की है।
भारतीय हॉकी टीम की ब्रिटेन पर मिली जीत इसलिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि टीम में सिर्फ 10 खिलाड़ी की खेल रहे थे, क्योंकि 12वें मिनट में अंपायर की ओर से दिए गए रेड कार्ड की वजह से भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास 60 मिनट के खेल में 48 मिनट मैदान से बाहर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...