शनिवार, 10 अगस्त 2024

स्कूल का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया

स्कूल का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया

छात्र-छात्राओं की और उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया जाए सकारात्मक प्रयास- डीएम

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोहम्मदपुर असवा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बच्चों को निपुण बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित 

सुबोध केसरवानी
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोहम्मदपुर असवा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया, सभी अध्यापक उपस्थित पाएं गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक से कुल छात्र-छात्रों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के निपुणता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर बच्चों से अंग्रेजी की किताब पढ़वाया व गणित के सवाल हल करवाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाए जाने पर अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को निपुण बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भविष्य में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों  से कहा कि बच्चों को डिजिटल दुनिया से जोड़ा जाएं। उन्होंने विद्यालय में लगे प्रोजेक्टर का निरीक्षण कर संचालन की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया की बच्चों को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील प्रदान किया जाय तथा छात्र-छात्राओं की और उपस्थिति बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किया जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...