बुधवार, 7 अगस्त 2024

यूपी को चार भागों में विभाजित करने की मांग की

यूपी को चार भागों में विभाजित करने की मांग की

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष व नगीना लोकसभा से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने सदन में बोलते हुए यूपी को चार भागों में विभाजित करने की मांग की है। 
उन्होंने कहा कि यूपी बड़ा राज्य है, उसके बावजूद भी बजट में उसे कुछ नहीं मिला है। नगीना से लोकसभा सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने सदन में बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसके बाद भी बजट में उसे कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 80 सदस्य जीतकर आये हैं। उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ से ज्यादा आबादी है।  उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार पांच किलो राशन दे रही है, जो जीवन जीने के लिये काफी नहीं है। जीवन जीने के लिये जो लोगों को चाहिए, सरकार के पास उसका कोई उपाय नहीं है। भाजपा की सरकार में विकास की गति बहुत धीमी है। चन्द्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि हमें भाजपा की सरकार की चिंता नहीं है। लेकिन, यूपी की जनता की चिंता है। 
उन्होंने कहा कि ऐसे में हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं, कि वह उत्तर प्रदेश को चार भागों में विभाजित कर दे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने छोटे राज्यों की वकालत की थी। बाबा साहब ने कहा था कि राज्य जितना छोटा होगा, वह उतनी तरक्की करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...