शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत 

मनोज सिंह ठाकुर 
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में स्थित कुएं में शुक्रवार को जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव के गुरार माेहल्ले में एक घर का निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान घर में बने एक सकरे कुएं में कारीगर मुन्ना कुशवाह (45) का हथौड़ा गिर गया। जिसे निकालने के लिए कारीगर कुएं उतर गया। वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो मकान मलिक शेख बशीर (60), उनका पुत्र असलम (37) और भतीजा अल्ताफ (21) भी कुएं में उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू कराया। चारों गंभीर हालत में मिले। सभी को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण गैस चढ़ने से दम घुटना बताया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...