बुधवार, 7 अगस्त 2024

'जिला उद्योग बन्धु समिति' की बैठक की: डीएम

'जिला उद्योग बन्धु समिति' की बैठक की: डीएम 

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओ को सुनकर अधिकारियों को निस्तारित करने के दिए निर्देश

विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 591 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 29 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से आबकारी विभाग के-09, प्रदूषण एवं नियन्त्रण बोर्ड के-08, खाद्य एवं औषधि विभाग के-03, कृषि विभाग के-08 एवं आईटी विभाग के 01 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के तहत बैंको द्वारा 05 आवेदन स्वीकृत हो चुकें हैं। इसी प्रकार एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 76 लक्ष्य के सापेक्ष 23 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 21 लक्ष्य के सापेक्ष 05 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं। 
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग से कहा कि विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदन को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दिए। उन्हांने उपायुक्त उद्योग को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य के लिए उद्यमी मित्र को नोडल बनाने तथा कार्यालय स्टॉफ को ब्लॉक व निकायवार नामित करते हुए सत्यापन कार्य कराने के निर्देश दिए। 
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने ग्राम-सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिशासी अधिकारी दारा नगर कड़ाधाम द्वारा अनापत्ति चाहा गया है। अभी तक अनापत्ति प्राप्त नहीं हुई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आगामी बोर्ड बैठक में उपायुक्त उद्योग को भी बुलाया जाएं, जिससे उपायुक्त उद्योग चेयरमैन एवं सभासदों को औद्योगिक आस्थान विकसित किए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दे सकें एवं बोर्ड में अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिये जाने का प्रस्ताव पास हो सकें।  
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लक्ष्य 1200 के सापेक्ष पोर्टल पर कुल 27733 आवेदन प्रत्र प्राप्त हुए हैं। अभी तक ग्राम प्रधान/अधिशसी अधिकारी द्वारा पोर्टल पर 19294 आवेदन पत्र सत्यापित कर ऑनलाइन जिला स्तरीय समिति को प्रेषित किया गया है। जिला स्तरीय समिति द्वारा विभिन्न खण्ड विकास अधिकारियों तथा सम्बन्धित तहसील से प्राप्त रिपेर्ट के आधार पर 6953 आवेदन पत्रां को संस्तुति कर राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित किया गया हैं, शेष ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्रों के सत्यापन के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं। 
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारीगण-प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण  उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...