मंगलवार, 20 अगस्त 2024

'पीडीपी' ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

'पीडीपी' ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पार्टी की मुखिया की बेटी की राजनीति में एंट्री करते हुए उसे भी उम्मीदवार बनाया गया है।
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में आठ कैंडिडेट के नाम डिक्लेअर करते हुए पार्टी मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती की राजनीति में एंट्री करते हुए उसे भी दक्षिण कश्मीर की बिजबेहडा सीट से पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाया गया है।
विधानसभा चुनाव में सेफ गेम खेलते हुए मुफ्ती परिवार का गढ़ माने जाने वाली इस सीट से राजनीति की नवप्रवेशी इल्तिजा मुफ्ती को कैंडिडेट बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि खुद महबूबा मुफ्ती ने भी 1996 में अपना पहला इलेक्शन इसी विधानसभा सीट से लड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...