मंगलवार, 20 अगस्त 2024

बैठक संपन्न, राजीव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बैठक संपन्न, राजीव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई 

संचार क्रान्ति के नायक थे स्व. राजीव गांधी

कौशाम्बी। स्व. राजीव गांधी की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में चायल के पूर्व विधायक विजय प्रकाश मौजूद रहे। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने स्व. राजीव गांधी को याद करते हुए बताया कि भारत रत्न राजीव जी संचार क्रांति के नायक थे, उन्होंने कंप्यूटर , की शुरुवात देश मे की थी। पंचायतीराज , नारी सशक्तिकरण की शुरुआत उन्होंने की थी। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि 18 साल के युवाओं को मताधिकार का ऐतिहासिक कार्य किया था। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व ज़िलाध्यक्ष तलत अज़ीम ने राजीव को याद करते हुए बताया कि स्व. राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए भी सभी कार्यकर्ताओं से एक साधारण नेता की तरह मिलते थे। 
जयन्ती के अवसर पर नारी सशक्तिकरण के अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की संयोजिका रज़िया बेग़म ने महिलाओं को नारी सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया सामाजिक कार्य कर रही करीब 50 महिलाओं को जिला कांग्रेस कार्यालय में नारी सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। बैठक के उपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में ओसा स्थित वृद्धाश्रम में पहुँचकर वृद्धाश्रम के संचालक आलोक राय के नेतृत्व में वृद्धों को फल , बिस्कुट आदि का वितरण किया। बैठक में मुख्यरूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम बहादुर त्रिपाठी , श्याममूर्ति तिवारी , उपाध्यक्षगण राजेन्द्र त्रिपाठी , आशीष मिश्रा पप्पू , सत्येंद्र प्रताप सिंह , मो0 अकरम , मो. असलम , महासचिव में कौशलेश द्विवेदी , युगल किसोर त्रिपाठी , डॉ आर के मिश्रा ,शशिप्रताप त्रिपाठी , राम सूरत रैदास ,ख़ुर्शीद अनवार  कोषाध्यक्ष आदिल जाफ़री सम्मू , अशोक द्रिवेदी ,राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष अमित द्विवेदी , युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अल्कामा उस्मानी , सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पांडेय , सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव मो. मशरुर उर्फ शाहरूख , जिला सचिव में अशोक द्विवेदी , आशीष द्विवेदी , मो सफीक , आसिफ अल्वी , राज बहादुर चौधरी , नूरतजमा , शोफ़िया , मो. गुलाम , निक्की पांडेय, रामप्रकाश पंडा , हेमन्त रावत मोहम्मद शफ़ीक़ आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...