मानहानि: 8 से लेकर 12 हफ्ते की मोहलत मांगी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। यूट्यूबर ध्रुव राठी का वीडियो शेयर करने के बाद मानहानि के मामलें का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैक फुट पर आते हुए देश की सर्वोच्च अदालत से आठ से लेकर 12 हफ्ते की मोहलत मांगते हुए कहा है कि वह इसके लिए खेद जताने को तैयार है, लेकिन शिकायतकर्ता की शर्तों के मुताबिक नहीं। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युटयूबर ध्रुव राठी का वीडियो शेयर करने की वजह से उनके ऊपर दायर किए गए मानहानि के मामलें में सुप्रीम कोर्ट से 8 से लेकर 12 हफ्ते की मोहलत मांगी है। अरविंद केजरीवाल की अपील पर पिघले सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले से संबंधित सुनवाई को 6 हफ्ते के लिए टाल दिया है।
इस दौरान तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि वह मानहानि केस में अपने किये को लेकर खेद जताने को तैयार है, लेकिन शिकायतकर्ता की शर्तों के मुताबिक नहीं। उल्लेखनीय है कि यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक वीडियो एक्स पर शेयर करने की वजह से भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश नखुवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। भाजपा नेता का आरोप है कि ध्रुव राठी ने उन पर गलत आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया, जिसे केजरीवाल ने साझा करके उनकी मानहानि की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.