मंगलवार, 13 अगस्त 2024

पहली बार आसाराम को 7 दिन की पैरोल दी

पहली बार आसाराम को 7 दिन की पैरोल दी 

नरेश राघानी 
जोधपुर। जोधपुर सेंट्रल जेल में नाबालिग अनुयायी से रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को आखिर 7 दिन की जमानत मिली है। ये बीते 11 सालों में पहली बार है, जब उन्हें जमानत दी जा रही है। बता दें कि कोर्ट ने महाराष्ट्र के पुणे में एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए पैरोल पर बेल दी है। दरअसल, सांस एवं अन्य गंभीर परेशानियों से परेशान आसाराम पिछले 4 दिन से जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन, उन्होंने अपनी जमानत याचिका में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट की बात को शामिल किया। इसी बात पर कोर्ट राजी हो गया।
आसाराम सितंबर 2013 से ही जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद है। उल्लेखनीय है पिछले 11 साल के दौरान सैकड़ों बार कोर्ट में अलग-अलग ग्राउंड पर जमानत याचिका लगाई। लेकिन, एक बार भी जमानत को स्वीकार नहीं किया। हेल्थ इश्यू आने के बाद जेल में ही इलाज किया गया और गंभीर बीमारियां होने पर जोधपुर एम्स अस्पताल में कड़ी पुलिस सुरक्षा में भर्ती किया गया।
बता दें, कि 25 अप्रैल 2018 को पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग अनुयायी से रेप और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। देश-विदेश से आने वाले उनके भक्त और अनुयायी गुरु पूर्णिमा के समय बड़ी संख्या में जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर जमा होते हैं। किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जाती। ऐसे में दीवारों को ही गुरु मानते हुए लोग पूजा पाठ करते हैं। तिलक लगाते हैं और छूकर माथा टेकते हैं। इतना ही नहीं, आसाराम को पैरोल देने के लिए कई बार उनके अनुयायी प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...