68 लाख परिवारों को ₹450 में मिलेगा सिलेंडर
नरेश राघानी
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के जुड़े परिवारों को बड़ी राहत देते हुए अगले महीने से सस्ते रसोई गैस-सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। 68 लाख परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस-सिलेंडर दिया जाएगा।
राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट एनएफएसए से जुड़े परिवारों को अगले महीने से सस्ते रसोई गैस-सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारियों के साथ नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले से अब तकरीबन 68 लाख परिवारों को और फायदा होगा। शुक्रवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक हर परिवार को 1 सितंबर से हर महीने एक गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.