6 अक्टूबर को महेंद्र की जयंती मनाएंगे टिकैत
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में किसान भवन सिसौली में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, कि वह 6 अक्टूबर को लखनऊ में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाएंगे। वहीं पर महापंचायत आयोजित होगी।
उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब उसका एजेंडा फिर से हिंदू मुस्लिम कराना है। कहा कि विभिन्न मीडिया चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एजेंडा के तहत तैयारी शुरू कर दी गई है।
राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार का एजेंडा फिर से देश में हिंदू मुस्लिम कराने का है। उन्होंने कहा कि यह सरकार मानती है कि हिंदू-मुस्लिम कराकर ही उसे देश में वोट मिल सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं भी कुछ हो रहा हो उसका दर्द यहां होता है। किसान अपनी सेहत का भी ख्याल रखें। भोजन में रिफाइंड की जगह सरसों का तेल इस्तेमाल करने की सलाह दी।
कहा, सरकार की नजरे किसानों की जमीन पर है। फसल के दाम कम और जमीन के रेट ज्यादा है। किसान जमीन बेच रहा है, और व्यापारी जमीन खरीद रहा है। सरकार फसल के दाम न देकर किसान को कर्ज लेने पर मजबूर कर रही है।
उनकी नीति है कि अगर किसान पर कर्ज बढ़ेगा तो उसकी जमीन को हड़प लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर संगठन मजबूत होगा तो यही इस देश को बचाएगा। हम सबको एकजुट होकर मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना होगा।
आरोप लगाया कि सरकार साथ-सामुथ ही खाप पंचायतों को तोड़ने का भी काम करेगी। राकेश टिकैत ने कहा कि वह सभी किसानों से कहना चाहते हैं कि वह 750 किसानों की शहादत को ना भूले। हरियाणा का किसान इस बार बदला व पलटा इस नीति पर कार्य करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.