सोमवार, 26 अगस्त 2024

38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, 4 जख्मी

38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, 4 जख्मी 

अखिलेश पांडेय 
मॉस्को/वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे हमले को अंजाम देते हुए रूस के सारातोव में बनी 38 मंजिला रिहायसी इमारत से ड्रोन के टकराने की घटना में चार लोगों के जख्मी होने की खबर मिल रही है। सोमवार को रूस के सारातोव में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे हमले को अंजाम देते हुए ताबड़तोड़ 20 ड्रोन दागे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा ड्रोन दागने का दावा सारातोव में किया गया है। 
मास्को के गवर्नर की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि इन ड्रोन हमलों को यूक्रेन ने अंजाम दिया है, मास्को के गवर्नर के इस दावे को लेकर यूक्रेन की तरफ से ड्रोन अटैक को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। मास्को के गवर्नर के मुताबिक ड्रोन दागने के यह हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए हैं और ड्रोन से हुए हमले में 38 मंजिला बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।  बिल्डिंग के नीचे खड़ी 20 से भी ज्यादा गाड़ियों को ड्रोन हमले में नुकसान पहुंचा है। इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुई एक महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूक्रेन की सीमा से तकरीबन 900 किलोमीटर दूर सारातोव में किए गए इस हमले के बाद रूस की ओर से सभी तरह की हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...