शनिवार, 10 अगस्त 2024

स्कूल पर हमला, 1 सैकड़ा से अधिक लोगों की मौत

स्कूल पर हमला, 1 सैकड़ा से अधिक लोगों की मौत 

सुनील श्रीवास्तव 
येरूशलम। दाराज जनपद के स्कूल पर गाजा में इजरायल द्वारा किए गए हमले में एक सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल होना बताए गए हैं। शनिवार को गाजा के दाराज जनपद स्थित अल तबीन स्कूल में इजरायल की ओर से किए गए हमले में तकरीबन एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है। मरने वालों में शामिल महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने इस स्कूल में शरण ले रखी थी। शनिवार की सवेरे नमाज पढ़ने के दौरान स्कूल पर किए गए हमले के अंतर्गत एक के बाद एक तीन रॉकेट स्कूल पर आकर गिरे। इसके बाद आग का भयंकर तूफान सा आया और पूरे स्कूल में आग लग गई, जिसे फायरफाइटर अब बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। स्कूल पर किए गए हमले को लेकर इजरायली सेना ने पुष्टि करते हुए कहा है कि गाजा के अल तबीन स्कूल का इस्तेमाल हमास के दफ्तर के रूप में किया जा रहा था और उसके हमले के समय स्कूल के भीतर हमास के कई आतंकी मौजूद थे। इजरायली सेना की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि उसके द्वारा नागरिकों पर कोई हमला नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...