शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

विजेता एवं वीर नारियों को किया गया सम्मानित

25वें 'कारगिल विजय दिवस' समारोह का आयोजन 
कारगिल विजय दिवस समारोह में कारगिल विजेता एवं वीर नारियों को किया गया सम्मानित’
गणेश शाहू
कौशाम्बी। सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय, मंझनपुर में शुक्रवार को 25वें कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिलाअधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी ने शहीद अजीत कुमार शुक्ला के मानचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सोल्जर बोर्ड अधिकारी कर्नल अमित कुमार सिंह ने जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक को बुकें भेट कर स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार मदन सिंह एवं हवलदार दशरथ लाल करवरिया को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट करतें हुए वीर नारियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने कारगिल में शहीद योद्धाओ को नमन करते हुए कहा कि जो लोग देश की सीमा पर अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं, उनको मैं नमन करता हूं और जो आज देश की सीमा पर तैनात होकर, हमारे देश की सुरक्षा कर रहें हैं, उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्हांने कहा कि अगर किसी फौजी की किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वे मेरे कार्यालय में आकर मुझसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकतें हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक बंधु की मीटिंग महीने में एक बार मेरे कार्यालय में आयोजित की जायेंगी, जिसमे आप अपनी समस्या दो दिन पूर्व लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकतें हैं, जिसका समाधान मीटिंग में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा करवाने की कोशिश की जायेंगी इस अवसर पर सोल्जर बोर्ड अधिकारी कर्नल अमित सिंह जय नारायण मिश्रा मदन सिंह तथा पूर्व सैनिकगण दशरथ लाल करवरिया शारदा प्रसाद वर्मा महेंद्र सिंह संजीव कुमार चौरसिया राज मन पाल, श्री राम यादव, कृष्ण चंद गुप्ता, उद्धव श्याम केसरवानी, मनोज कुमार सिंह, अस्वनी कुमार पांण्डेय एवं भैया लाल यादव सहित अन्य वीर नारियां उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमा...