कौशाम्बी: 'एएसपी' की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
मुहर्रम त्यौहार को लेकर ताजियादारो व संभ्रांत लोगों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
कौशाम्बी। चरवा थाना में मुहर्रम त्यौहार को लेकर ताजियादारो व संभ्रांत लोगों की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुईं। एएसपी ने लोगो से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की बैठक में शामिल लोगो से उनकी समस्या जानी साथ ही किसी प्रकार के उपद्रव व अराजकता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही का पुलिस को निर्देश दिया गया। ताजियादारो को बताते हुए उन्होंने कहा कि ताजिया मानक के मुताबिक, होनी चाहिए। किसी भी प्रकार का फेर बदल नही किया जा सकता है, परंपरागत विगत वर्षो की भांति ही ताजिया जुलूस निकाला जाएगा, कोई नया बदलाव नहीं किया जाएगा। ताजिया की लम्बाई ऊंचाई की मानकों की भी चर्चा की गई। जिसमे लम्बाई का मानक चार से पांच फीट व ऊंचाई सात फिट रखने को कहा गया। ताजियादारो ने पुलिस के सामने अपनी समस्याओं में गली गली में लटके विद्युत तारों की समस्या के बारे बताया।
वहीं, सैयद सरावा गांव के ताजियादारों ने पुलिस को बताया कि उनके यहां बिजली की तार के साथ साथ रेलवे लाइन क्रॉसिंग की समस्या है। जिससे भीड़ में शामिल लोग रेलवे लाइन पार करने लगते है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पुलिस प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना होगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगो को हर सम्भव पुलिस प्रशासन द्वारा मदद का विश्वास दिया और नवागत थाना प्रभारी चरवा जगदीश कुमार को लोगो की बताई गई। समस्याओं को नोट कर उसके समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.