सोमवार, 8 जुलाई 2024

फारुक ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया

फारुक ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) को यह समझना चाहिए, कि दोस्ती में रहेगा तो दोनों तरक्की करेंगे और दुश्मनी में रहेगा तो तरक्की कमजोर हो जाएगी।
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि आज पाकिस्तान की हालत क्या है ? यह आप देख सकते हैं, इसलिए आतंकवाद खत्म हो जाना चाहिए।

फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान को लेकर देते रहे हैं बयान

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान को लेकर बयान देते रहे हैं। इस बार पाकिस्तान को उन्होंने भाईचारे की नसीहत दी है, एक प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि राजौरी जैसी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ है। इसपर उन्हें क्या कहना चाहेंगे ? फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जैसे वाजपेयी जी ने कहा था कि दोस्ती में रहने से दोनों मुल्कों की तरक्की वर्ण नुकसान ही होगा। इसलिए आतंकवाद का खत्म होना जरूरी है।

बातचीत के जरिए सुलह की दे चुके हैं राय

एक साल पहले फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के साथ समस्या के हाल का समाधान बातचीत को बताया था। तब अब्दुल्ला ने कहा था, "कश्मीर की समस्या खत्म नहीं होगी, आतंकवाद तब तक बना रहेगा, जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते और इसका सही समाधान नहीं ढूंढते।" उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी यह चाहते थे। आज के पीएम खुले तौर पर कहते हैं कि युद्ध किसी भी चीज का समाधान नहीं है।
वह पाकिस्तान के साथ मसले का हल और शांति के लिए बातचीत को रास्ता बताते रहे हैं। उनके बयान की बीजेपी ने तीखी आलोचना भी की थी। इस बार भी फारूक अब्दुल्ला ने ऐसा ही बयान दिया है। फिलहाल इसपर बीजेपी का बयान सामने नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...