ग्लेशियर पर कब्जा, अवैध मंदिर तैयार किया
पंकज कपूर
देहरादून। बाबा ने ग्लेशियर पर कब्जा करते हुए अवैध मंदिर तैयार कर दिया और पवित्र कुंड को स्विमिंग पूल में तब्दील करते हुए पहाड़ों पर पहुंचने वाले लोगों को किराए पर देकर अपनी गुजर बसर का माध्यम बना लिया। उत्तराखंड के बागेश्वर में तकरीबन 5000 मीटर की ऊंचाई पर बाबा ने सरकारी जमीन पर चोरी छिपे मंदिर बनवा दिया है। अनाधिकृत रूप से मंदिर का निर्माण करने वाले बाबा ने पवित्र कुंड के ऊपर भी अपना कब्जा करते हुए उसे स्विमिंग पूल का रूप दे दिया है। स्थानीय ग्रामीण महेंद्र सिंह धामी की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि बाबा ने देवी भगवती के सपने में आने का हवाला देते हुए गांव वालों को अवैध रूप से मंदिर बनाने में सहयोग करने के लिए राजी कर लिया।
बाबा ने ग्रामीणों को बताया कि मां भगवती ने उन्हें देवीकुंड में मंदिर बनाकर पवित्र कुंड पर कब्जा करने का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से मंदिर का निर्माण करने वाले बाबा ने पवित्र देवीकुंड को तीर्थ यात्रियों एवं अन्य लोगों के लिए स्विमिंग पूल में तब्दील कर दिया है। तीर्थ यात्री एवं अन्य लोग यहां पर नहाते हुए पवित्र जगह को अपवित्र कर रहे हैं। एक ग्रामीण ने कहा है कि हर 12 साल में नंदा राज यात्रा के दौरान देवी देवता देवी कुंड में आते हैं। लेकिन सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए मंदिर का निर्माण करने वाले बाबा ने लोगों को गुमराह करते हुए हमारी परंपराओं के खिलाफ यह मंदिर बना दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.