शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

'भाजपा' को वोट नहीं दिए, बदला लेने की तैयारी

'भाजपा' को वोट नहीं दिए, बदला लेने की तैयारी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को अफवाह फैलाने वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दिए हैं, उनसे अब बदला लेने की तैयारी की जा रही है। 
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अफवाहें फैलाने वाली पार्टी है और वह इसी रणनीति के तहत लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। क्योंकि, उसके पास विकास का कोई वजन नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से सावधान रहने की सलाह देते हुए बड़ा आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने वालों से बदला लेने की भारतीय जनता पार्टी तैयारी कर रही है। क्योंकि, वह लोगों के साथ भेदभाव करती है और वादे पूरे करने में उसका कोई विश्वास नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...